घाटमपुर: मां कुष्मांडा मंदिर स्थित तालाब में नाग लीला का आयोजन, भगवान श्री कृष्ण ने किया कालिया का मान मर्दन
घाटमपुर के मां कूष्मांडा मंदिर स्थित तालाब में रविवार रात 9 बजे नागलीला का आयोजन किया गया।जिसमें कालीदह बने कुष्मांडा मंदिर के तालाब में नाव के सहारे मध्य में पहुंचे भगवान श्री श्रीकृष्ण ने आसपास जुटे दर्शकों द्वारा लगाए जा रहे जयकारों के बीच कालिया का मान मर्दन किया।इसके बाद करीब एक दर्जन झांकियों के साथ क्षेत्र के मुख्य मार्गों में शोभायात्रा निकाली गई।