राजमहल: राजमहल थाना पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
व्यवहार न्यायालय के निर्देश पर राजमहल थाना पुलिस ने अलग-अलग मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर उसे रविवार को अपराह्न करीब 5 बजे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने इसकी जानकारी दी।