उपायुक्त ने पीडीएस डीलरों के बीच 4G ई-पोस मशीन का किया वितरण* धनबाद में उपायुक्त आदित्य रंजन ने पीडीएस डीलरों को 4G ई-पोस मशीन दी। उन्होंने डीलरों को लाभुकों के साथ अच्छा व्यवहार रखने और ससमय खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया। एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार भी मौजूद थे।