दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मटूकपुर गांव के पास कल रेलवे ट्रैक पर अज्ञात एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इस घटना में बुजुर्ग का शरीर दो हिस्सों में बंट गया था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी हुई थी।अब बुजुर्ग अज्ञात शव की पहचान मऊ जिले के सरसेना निवासी 71 वर्षीय सीताराम के रूप में हुई है।