कुमारखंड: एनडीए प्रत्याशी डॉ० रमेश ऋषिदेव ने विभिन्न पंचायतों में किया जनसंपर्क, मिला समर्थन
कुमारखंड प्रखंड के विभिन्न पंचायत का सिंहेश्वर विधनसभा के एनडीए प्रत्याशी डॉ० रमेश ऋषिदेव मंगलवार को सुबह करीब दस बजे से रात करीब सात बजे तक एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बिशनपुर बाजार, बिशनपुर सुंदर, भतनी, टिकुलिया अन्य जगह जन संपर्क अभियान में लोगो से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।