पाली: जगत धन दायिनी माता महालक्ष्मी के प्रकट दिवस पर गांधी मूर्ति से पुलिस सुरक्षा के साथ निकाली गई शोभायात्रा
Pali, Pali | Sep 14, 2025 जगत धन दायिनी माता महालक्ष्मी के प्रकट दिवस अश्विन कृष्ण अष्टमी पर रविवार को श्रीमाली ब्राह्मण समाज की ओर से शहर के दोनों झालरवा और ब्रह्मपुरी मंदिरों में पूजा अर्चना हुई। समाज की ओर से पहली बार 41 इंच की अष्ट धातुओं से बनी महालक्ष्मी की मूर्ति भी शोभायात्रा में शामिल हुई। सुरक्षा को लेकर कोतवाली थाना पुलिस के जवान भी रहे मौजूद।