बांसी: शिवनगर डिडई पुलिस ने भतीजे की हत्या करने वाले पति-पत्नी को मसीना खास गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय
शिव नगर दिल्ली थाना पुलिस ने कुदाल से मार कर भतीजे की हत्या करने के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर सोमवार अपरान्ह लगभग 2:00 बजे न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम मसीना खास टोला शंकरपुर निवासी मायाराम पुत्र घीसियावन तथा संगीता पत्नी मायाराम के विरुद्ध भतीजा अनूप कुमार की हत्या का मामला थाने में पंजीकृत था।