निज़ामाबाद: निज़ामाबाद में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या, महिलाओं और छात्राओं को हो रही भारी परेशानी
आजमगढ़ जिले के निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के निज़ामाबाद मुख्य कस्बे में अतिक्रमण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। कस्बे में आने-जाने वाले मुख्य मार्ग — नई सड़क — पर चारों तरफ से दुकानदारों द्वारा सड़क पर कब्ज़ा कर ठेले, रिक्शा और दुकानें लगाई जा रही हैं और इस कारण बीस फुट चौड़ा यह मुख्य मार्ग पूरी तरह पतला हो गया है और किसी भी वाहन का गुजरना मुश्किल है।