मिहोना: अमायन थाना क्षेत्र में फोन लगाने के विवाद में जातिसूचक गालियां देते हुए फरियादी से मारपीट
Mihona, Bhind | Nov 1, 2025 अमायन थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी लोकेंद्र दोहरे निवासी गहेली ने पुलिस को बताया। कि योगेश त्यागी निवासी गहेली ने सिरसी रोड पर गहेली गांव में 31 अक्टूबर को लगभग 9:30 बजे फोन लगाने की विवाद पर जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी। एवं जान से मारने की धमकी दी।श पुलिस ने फरियादी की सूचना पर शनिवार को लगभग 1:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।