बिलासपुर सदर: सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरलोग के जुखाण गांव के लोग सड़क की खस्ता हालत के चलते परेशान
सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरलोग के जुखाण गांव के लोग सडक़ की हालत खस्ता होने के चलते परेशान हैं। इस गांव को जोडऩे वाली सडक़ पिछले करीब डेढ़ दशक से खस्ताहाल है। लेकिन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सोमवार को अपनी समस्या को लेकर पूर्व वार्ड सदस्य मान सिंह की अगवाई में लोगों ने डीसी बिलासपुर राहुल कुमार से मुलाकात की।