सरगम आर्ट एंड कल्चर सोसायटी द्वारा 79वें #स्वतंत्रता_दिवस#बेस्ट_मीडिया_अवार्ड #सम्मान समारोह
Meerut, Meerut | Aug 15, 2025 मेरठ के चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में सरगम आर्ट एंड कल्चर सोसायटी द्वारा 79वें #स्वतंत्रता_दिवस की पूर्व संध्या पर #बेस्ट_मीडिया_अवार्ड "पत्रकार सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मान्यता प्राप्त पत्रकार हशमें अलम वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र राणा, रवि शर्मा, दिनेश चंद्र, आसिफ अनवर वारसी शाहवेज़ खान, हसीन अली, एस आर अली, शकील खान, सुल्तान खान एवं शाहीन खान सहित अनेक पत्रकारों को बेस्ट मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक देशभक्ति प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर हो गया। और एक से बढ़कर एक गायक को ने अपनी मधुर आवाज़ में