प्रतापपुर: दरहोरा, झिंगादोहर में गन्ना खेत में विचरण कर रहे हाथियों का दल, गन्ना फसलों को कर रहा है बर्बाद
शुक्रवार शाम 7 बजे वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम दरहोरा ,झिंगादोहर में गन्ना खेत में हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं और गन्ने के फसल को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।वही वन विभाग द्वारा हाथियों के दल को जंगल की ओर भगाने का प्रयास कर रहे हैं।