अनूपपुर: भालूमाड़ा थाना पुलिस ने ग्राम भाद से कोयला चोरी करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ़्तार, कोयला लदा वाहन ज़ब्त
शासकीय हाई स्कूल के पास भाद से एक पिकअप क्र. MP 65 GA 1060 मे चोरी का अवैध लोड कोयला वजन 1.012 टन कीमती 10,000 रुपये को आरोपी पिकप चालक सागर कुमार मिश्रा पिता जमुना प्रसाद मिश्रा उम्र 33 साल निवासी ग्राम मौहरी (थानगाव) थाना बिजुरी के कब्जे से कर जप्तशुदा पिकअप मय कोयला को लाकर थाना परिसर मे सुरक्षार्थ खड़ा करा मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू किया है।