गगरेट: गगरेट में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, जीरो एफआईआर जांच के लिए गगरेट पुलिस को सौंपी गई
Gagret, Una | Oct 15, 2025 गगरेट में 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नाहन महिला थाने में दर्ज जीरो FIR को बुधवार शाम 4 बजे जाँच के लिए गगरेट पुलिस को सौंपा गया है। पीड़िता के पिता व चाइल्ड हेल्पलाइन नाहन की अधिकारी नीलम शर्मा द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि पीड़िता की माँ ने दूसरी शादी की है। गगरेट के युवक से उसकी जबरन शादी करवाई गई।