गाज़ीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में बुधवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ़्सा अंसारी द्वारा दायर उस प्रार्थना पत्र को न्यायालय ने निरस्त कर दिया, जिसमें उन्होंने 9 करोड़ 44 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की कुर्की आदेश को रद्द करने की मांग की थी। यह वही संपत्ति है जिसे अफ़्सा अंसारी के नाम से मोहल्ला बल्लभ देवड़ी दास, कोतवाली गाजीपुर में क्रय किया गया था।