हिरणपुर: सुंदरपुर में कान की बाली साफ करने के बहाने दो ठग सोने की बाली लेकर फरार
Hiranpur, Pakur | Nov 10, 2025 कान की बाली साफ करने के बहाने ठगी सुंदरपुर में दो ठग सोने की बाली लेकर फरार हिरणपुर। थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में ठगी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। सुंदरपुर निवासी बादल यादव की दो पुत्रियों के कान की बाली साफ करने के बहाने दो अञ्ज्ञात व्यक्ति लगभग एक भरी सोने की बाली लेकर फरार हो गये। परिजनों के अनुसार, दोनों व्यक्ति घर पहुंचे और खुद को बर्तन साफ