टिहरा सुजानपुर: बच्चे आज से लक्ष्य बनाए, कल मंजिल जरूर मिलेगी - विधायक कैप्टन रणजीत सिंह
वीरवार को सुजानपुर क़े विधायक कै रणजीत सिंह ने पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे। विधायक का विद्यालय में पहुंचने पर खूब गरमजोशी क़े साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया। विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को नमन वंदन करते हुए व दीप पर्वजलित करते हुए की।