द्वारका: स्पेशल स्टाफ टीम ने फिल्मी अंदाज में अवैध शराब तस्कर को पकड़ा
द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने एक कुख्यात अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रितिक के रूप में हुई है, वह रोहतक, हरियाणा का रहने वाला है। उसके पास से 1400 क्वार्टर और 84 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई हैं। गुप्त सूचना के आधार पर द्वारका एक्सप्रेसवे पर छापेमारी की गई।