तामिया: डोंगरा आदिवासी अंचल का युवक अग्निवीर के लिए चयनित, 9 गांवों के लिए ऐतिहासिक पल, माता-पिता की आँखों में खुशी के आँसू
आज दिन गुरुवार 11 दिसंबर 3:00बजे तामिया के अंतर्गत पातालकोट डोगरा का युवक कमलेश कुड़ोपा अग्निवीर ट्रेनिंग के लिए गांव से रवाना हुआ 9 गांव के लोगों की उपस्थिति देखने को मिली और खुशी का माहौल देखने को मिला और युवक के माता-पिता द्वारा खुशी के आंसू देखने को मिले युवक की पहले रुचि क्रिकेट कबड्डी में अधिक थी।