हर्रैया: कावड़ यात्रा को देखते हुए हर्रैया पुलिस ने हर्रैया कस्बे में सुरक्षा की दृष्टि से भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा #कांवड़
बस्ती जिले में कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है हर्रैया पुलिस ने हर्रैया कस्बे में सुरक्षा की दृष्टि से भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया व शासन के नियमों के बारे में लोगों को जानकारी दिया है। पुलिस ने बताया कावड़ को लेकर लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है और विभिन्न स्थानों की जानकारी ली गई है।