चानन: लाखोचक गांव से पुलिस ने मारपीट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट मामले के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया
किऊल थाना की पुलिस ने लाखोचक गांव से मारपीट,हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट मामले में इसी गांव के रहने वाले उपेंद्र यादव उर्फ ओपी यादव के पुत्र सौरभ कुमार उर्फ टेनी को गिरफ्तार किया है. जिसे शुक्रवार के अपराह्न 2:30 बजे किऊल थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक 18 अगस्त 2025 को हुई मारपीट मामले में 10 व्यक्ति नामजद हैं.