पुरानी शिवपुरी निवासी शाकिर खान ने आज मंगलवार की दोपहर 12 बजे शिवपुरी कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी फरजाना लंबे समय से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। वह दहेज और अन्य मामलों में फंसाने की धमकी देती है। शाकिर का कहना है कि उसने कई बार ससुराल पक्ष से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उल्टा ससुर और साडू उसे धमका रहे हैं।