सूरतगढ़: गौशाला एरिया में जिला कलेक्टर ने मतदाता के घर जाकर SIR कार्यक्रम को लेकर बीएलओ से लिया मैपिंग का फीडबैक
मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर डॉ मंजू सूरतगढ़ में गौशाला एरिया स्थित एक मतदाता के घर पहुंची। इस दौरान उपखंड अधिकारी और BLO भी उनके साथ रहे। एसडीएम कार्यालय से शुक्रवार शाम मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर ने महिला मतदाता संतरा देवी से मिलकर SIR से संबंधित जानकारी देते हुए BLO से मैपिंग का फीडबैक लिया।