बलरामपुर: छठ महा पर्व का समापन, महिलाओं ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर की व्रत की पूर्णाहुति
मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे दुर्गा मंदिर पोखरे में महिलाओं द्वारा उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ व्रत की पूर्णाहुति की।महिलाओं द्वारा सूर्यदेव की आराधना कर अखंड सौभाग्य,पुत्र कल्याण एवं परिवार कल्याण के आशीर्वाद की कामना की गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी प्रातः काल से ही मौजूद रहे।पूरा परिसर छठ मैया के गीतों से गुंजायमान रहा।