मोतिहारी: मोतिहारी पुलिस ने ₹25000 के इनामी कुख्यात शराब माफिया को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
मोतीहारी पुलिस ने 25000 के इनामी कुख्यात शराब,स्प्रिट व ड्रग माफिया मंतोष सहनी को एक देसी कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर STF,DIU एवं हरसिद्धि थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। गिरफ्तार हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरियाडीह निवासी शिवनारायण सहनी का पुत्र मंतोष सहनी है। जिस पर पूर्व में 25000 ईनाम की घोषणा मो