धौरहरा: मुराउनपुरवा गांव में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद, दबंगों ने घर में घुसकर युवक को पीटा, पुलिस ने 3 के खिलाफ दर्ज की FIR
लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव मुराउनपुरवा में बुधवार रात जमीन के बंटवारे को लेकर बड़ा विवाद हो गया। मामला उस समय हिंसक रूप ले गया जब सुमेर मौर्य, उनके पुत्र राम शौरभ मौर्य और पत्नी आरती मौर्य ने परिवार के ही अतर सिंह पुत्र स्व. मालिक राम के घर में घुसकर हमला कर दिया।