परबतसर: जैसलमेर हादसे के बाद परिवहन विभाग ने परबतसर क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की, एक बस में मिला ज्वलनशील उपकरण
जैसलमेर हादसे के बाद परिवहन विभाग पूरे एक्शन मोड में आ गया है। इसके तहत मकराना क्षेत्र में वाहनों की विशेष चेकिंग की गई एवं कमी मिलने पर चालान भी काटे गए। इस दौरान बसों में फिटनेस एग्जिट गेट की स्थिति फायर अलार्म सहित अनेक चीजों की चेकिंग की गई। परिवहन निरीक्षक किरण कुमार ने बताया कि 12 वाहनों के चालान किए गए एवं एक बस में ज्वलनशील उपकरण मिला।