पुष्पा फिल्म में दिखाए गए चंदन तस्करी की जगह,यहाँ फाइलों में छुपाई शराब की बोतलें। बुधवार के तड़के लगभग 4 बजे हेमजापुर पुलिस ने प्राइवेट डाक पार्सल वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना की ओर से आ रही एक प्राइवेट पार्सल BR01GL2354 में अवैध रूप से शराब की खेप लाई जा रही है।