कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्किल सिराथू, क्राइम ब्रांच, साइबर थाना एवं आईटी एक्ट से जुड़े विवेचकों का अर्दली रूम आयोजित किया गया। अर्दली रूम के दौरान एसपी ने जनपद में लंबित एवं प्रचलित अभियोगों की गहन समीक्षा करते हुए विवेचनाओं की प्रगति का बिंदुवार अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी विवेचकों को निर्देशित किया कि विवेचनाएं निष्पक्ष की जाए।