घुमारवीं: सेऊ गांव में पीपल के पेड़ की शाखाएं कटने पर हुआ हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम
सेऊ गांव में पीपल के पेड़ की शाखाएं कटने पर हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम दीवाली के दिन आस्था के केंद्र गुगा मन्दिर में हुआ कार्य भड़के विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के अंतर्गत गांव सेऊ में उस समय हंगामे की स्थिति पैदा हो गई जब गूगा मंदिर सेऊ के पास स्थित प्राचीन पीपल के पेड़ की करीब तीन से चार बड़ी शाखाएं काट दी थी।