लालबर्रा: धारावासी में वृद्ध ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम धारावासी में एक वृद्ध ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बाबूलाल पिता बृजलाल पगारे उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद लालबर्रा पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।