जावरा: कानपुर की घटना के विरोध में कर्बला मैदान पर बड़ी संख्या में जमा हुए समाज के लोग
Jaora, Ratlam | Sep 26, 2025 जावरा शुक्रवार 26 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे बता देंकि ईद मिलाद उन नबी पर्व के दौरान कानपुर जिले के रावतपुर स्थित सैयद नगर में आई लव मोहम्मद के बैनर को लेकर की गई पुलिस कार्यवाही और बैनर उतारने के मामले में जावरा शहर में जुम्मे की नमाज के बाद सीरत कमेटी द्वारा ज्ञापन देने की सूचना पर समाज जन एकत्रित हुए लेकिन तय समय से 15 मिनट पहले ही कमेटी नेज्ञापन दिया ।