अंबाह: पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने किया अम्बाह थाना TI लाइन अटैच,थानेदार सहित 6 निलंबित
Ambah, Morena | May 25, 2024 पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने आज अंबाह थाने के टीआई को लाइन अटैच किया है इसके साथ ही थानेदार सहित 6 पुलिस अधिकारी निलंबित किये है। क्षेत्र में जुए का फड़ बंद न करा पाने पर यह कार्यवाही हुई है। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने आज यह निर्देश दिए है।