बिछिया: DPC अरविंद विश्वकर्मा और पत्नी ₹60 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ककैया निवासी पीड़ित ने दी जानकारी
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने जिला प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर (DPC) अरविंद विश्वकर्मा और उनकी पत्नी आरती विश्वकर्मा को 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पीड़ित ककैया निवासी ने आज गुरुवार की शाम 5 बजकर 30 मिनट पर जानकारी दी DPC ने विद्या निकेतन ककैया स्कूल की मान्यता नवीनीकरण के लिए स्कूल संचालक रविकांत नंदा से कुल 1.20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी