बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सब्जी विक्रेता अरुण पाल सिंह ठाकुर के ठेले से 30 किलो प्याज, 20 किलो अदरक व 15 किलो लहसुन चोरी कर लिया गया। आरोप है कि आरोपी पप्पू लम्बू ने प्लास्टिक की किरटें और टोकरियां सड़क पर फेंककर जला दीं तथा ठेला पलट दिया। पीड़ित का कहना है कि अवैध झोपड़ी डालने में मदद से इनकार करने पर यह घटना की गई।