ज़मानिया: जमानिया पुलिस ने बेटावर खुर्द निवासी आरोपी को किया गिरफ्तार
गाजीपुर।अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जमानिया पुलिस ने ग्राम बेटाबर खुर्द निवासी विजय तिवारी उर्फ छोटक को एक देशी तमंचा .315 बोर,एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।आरोपी के खिलाफ थाना जमानिया में मु0अ0सं0-378/2025 धारा 115(2)/352/351(1)/76/65(2)/62 बीएनएस, पॉक्सो एक्ट एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है