दांतारामगढ़: पलसाना में सावे पर फिर लगा लंबा जाम, दुल्हों की गाड़ियां और एंबुलेंस भी फंसी रहीं जाम में
सीकर, पलसाना कस्बे में देवउठनी एकादशी के अबूझ सावे के साथ ही खाटूश्यामजी आने जाने वाले श्रद्धालुओं के कारण शनिवार को दिनभर यातायात का दबाव रहा। जिससे कस्बा दोपहर बाद लगातार जाम से जुझता रहा। इस दौरान जाम दुल्हों की गाड़ियां और एंबुलेंस भी फंसी रही। इस दौरान स्थानीय लोग ही प्रयास कर जाम में फंसे बहनों को निकलते नजर आए, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।