चास: बोकारो सेक्टर 9, पटेल चौक में विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में शामिल हुईं बोकारो विधायक
Chas, Bokaro | Sep 17, 2025 बोकारो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 9, पटेल चौक में चालक संघ हनुमान मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्री श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में बोकारो विधायक श्वेता सिंह हुई शामिल।इस मौके पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा विश्वकर्मा जी सभी को सृजन, समृद्धि और सुरक्षित कार्यक्षेत्र का आशीर्वाद दें। इस मौके पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह का जोरदार स्वागत किया गया