पिंडवाड़ा: कांटल खेल मैदान के पास बाइक पर सवार दंपति के साथ मारपीट और लूट की वारदात, तीन बाइक पर आए करीब 10 बदमाशों ने किया हमला
कांटल खेल मैदान के पास बाइक सवार दंपति के साथ मारपीट कर लूट की वारदात कांटल निवासी हेमाराम पुरोहित उनकी पत्नी बेबी देवी के साथ हुई मारपीट कर लूट की वारदात तीन बाइक पर आए करीब 10 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम कमरबंद में लगा चांदी का कंदोरा लेकर हुए फरार ग्रामीणों की सूचना पर पिंडवाड़ा थाने से एएसआई सोमाराम सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा पुलिस पूरे माम