आगरा: न्यू आगरा में गहनों के लालच में युवती से ठगी का मामला, शादी का झांसा देकर 22 तोला सोना लेकर फरार हुए आरोपी
Agra, Agra | Oct 27, 2025 शिकायतकर्ता के अनुसार, 24 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे उसकी जुनी कुंजी (सगाई की अंगूठी) और लगभग 22 तोला सोने के गहने धोखे से लेकर एक युवक और उसकी सहयोगी फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी गौतम राजपूत पुत्र महेश और उसकी महिला साथी ने खुद को शादी का प्रस्ताव देने वाला बताया और विश्वास में लेकर घर में प्रवेश किया।