जयपुर: फसल बीमा घोटाले का खुलासा: 1.70 लाख किसानों के क्लेम हुए शून्य, 122 करोड़ का फर्जीवाड़ा हुआ उजागर
Jaipur, Jaipur | Oct 17, 2025 फसल बीमा घोटाले का खुलासा: 1.70 लाख किसानों के क्लेम हुए शून्य, 122 करोड़ का फर्जीवाड़ा उजागर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत खरीफ 2023, रबी 2023, खरीफ 2024 और रबी 2024 के दौरान करीब 1.70 लाख किसानों द्वारा व्यक्तिगत क्लेम आवेदन किए गए थे। फसल मौसमी कहर से खराब होने के बावजूद बीमा कंपनी ने सभी किसानों का क्लेम ‘0’ कर दिया। माननीय मंत्री जी द्वार