गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया समाहरणालय के सामने कुष्ठ रोगियों का भोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन
गया के गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम के कुष्ठ मरीजों ने सोमवार की दोपहर 12 बजे गया समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया है।कुष्ठ मरीजों ने बताया कि गुणवत्ता के अनुकूल भोजन नहीं मिलता है तो वहीं पिछले 2 महीने से नाश्ता नहीं मिल रहा है।जिससे कुष्ठ आश्रम में रहने वाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।कुष्ठ आश्रम में वर्तमान में अभी 35 कुष्ठ मरीज है।