जालौन: जालौन नगर में दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Jalaun, Jalaun | Dec 29, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन नगर में दबंगों का कहर देखने को मिला है,दबंगों के द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई है,मारपीट में लगभग 5 दबंग दिखाई दे रहे है जो भागकर कार में जा रहे है,बतादे की मारपीट का वीडियो दिन सोमवार समय 3 20 मिनट पर किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है,मामला जालौन नगर के औरैया रोड का बताया जा रहा है।