ज़मानिया: गाज़ीपुर में महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई, 9 प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
गाज़ीपुर में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है ।