कोलेबिरा: बाघ चंडी मंदिर तोड़फोड़ मामले में भाजपा नेता सुजान मुंडा ने सख्त कार्रवाई की मांग की
गुरुवार को 11:20 बजे भाजपा नेता सुजान मुंडा कोलेबिरा थाना पहुंचे और बाघ चंडी मंदिर तोड़फोड़ मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने पुलिस से कहा कि यदि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा सड़क पर उतरेगी। पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध हिरासत में है, पूछताछ जारी है।उक्त जानकारी भाजपा नेता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।