एसडीएम दफ्तर के बाहर हंगामा: पेशी में आए युवक ने अधिवक्ता पर सूआ से किया हमला, फरसाबहार एसडीएम कार्यालय के बाहर मंगलवार दोपहर विवाद के बाद हंगामा हो गया। पेशी के लिए आए तपकरा निवासी आयुष चौधरी ने बहसबाजी के दौरान अधिवक्ता चुन्नू राम चौहान पर बोरा सीने वाले सूआ से हमला कर दिया। हमले में अधिवक्ता घायल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य अधिवक्ताओं ने आयुष को पकड़कर पिट