खण्डार: मौसमी बीमारियों के चलते खंडार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उमड़ी मरीजों की भीड़
खंडार नगर पालिका मुख्यालय पर ऑन रोड से लेकर मुख्य मार्ग , गली मोहल्ले में बड़ी भारी स्थिति पर गंदगियों के जमावड़े हो रहे हैं। यहां तक की मुख्य मार्गों के नाले एवं गली मोहल्लों की नालियां भी गंदगियों से भरी हुई है। जगह-जगह पर अत्यधिक गंदगियों के जमावड़े होने से बारिश के मौसम में चारों तरफ बदबू एवं दुर्गंध फैल रही है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्य