अजमेर एसीबी की टीम ने त्रिसिंगिया में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी के एएसपी महावीर सिंह ने बताया कि सिरसा थाने की साइबर टीम राजसमंद से आ रही थी। साइबर क्राइम थाने के SI सुरेंद्र सिंह भी गाड़ी में बैठे हुए थे। एक की टीम ने गाड़ी को रोक कर तलाशी ली एवं ₹600000 बरामद किए।