बस्ती: जिले के कलवारी टांडा पुल पर एक राहगीर गिरकर हुआ घायल
Basti, Basti | Oct 20, 2025 बस्ती जिले के कलवारी टांडा पुल पर मरम्मत कार्य के चलते आने जाने वाले राहगीर हो रहे दुर्घटनाग्रस्त वीडियो आया सामने स्थानीय लोगों ने आज सोमवार सुबह 8:00 बजे बताया कि कलवारी टांडा पुल पर सात तोड़ने व मरम्मत कर चल रहा है वही राहगीर इस रास्ते से आ रहे हैं जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं