राठ: मलौंहा रोड पर बालू के ओवरलोड ट्रकों के निकलने से सड़क जर्जर, सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Rath, Hamirpur | Nov 1, 2025 राठ तहसील क्षेत्र के कुछेछा गाँव में संचालित बालू खदान से बालू लेकर निकलने वाले सैकड़ो ओवरलोड ट्रकों से राठ क्षेत्र के मलौंहा रोड की सड़क पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है तथा इन जर्जर सड़कों में आए दिन जाम लगा रहता है। जिस वजह से स्कूली बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों सहित तमाम लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।